*कानपुर; दिनांक- 04.03.2025*
*चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक सभी 05 स्टेशनों और टनल में लगाए गए फायर सेफ्टी से जुड़े उपकरण*
*उत्तर प्रदेश फायर सर्विसेज से भी मिल चुकी है एनओसी*
*एमडी सुशील कुमार ने कानपुर सेंट्रल समेत कॉरिडोर -1 और 2 के निर्माणाधीन स्टेशनों की प्रगति का लिया जायजा; जल्द आयोजित हो सकता है सीएमआरएस निरीक्षण*
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक सभी 05 स्टेशनों पर टनल वेंटिलेशन सिस्टम, एंवॉयरमेंट कंट्रोल सिस्टम, थर्ड रेल सिस्टम, एएफसी गेट आदि महत्वपूर्ण सिस्टम्स के इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो चुका है। इसी दिशा में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए कानपुर मेट्रो ने अब चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक पांचों अंडरग्राउंड स्टेशनों में फायर सेफ्टी से जुड़े सभी उपकरणों को इंस्टॉल करने का काम भी पूरा कर लिया है।
मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा आरंभ करने से पूर्व फायर सेफ्टी से संबंधित नियमों और मानकों का पूरा होना अनिवार्य शर्त है। इसे ध्यान में रखते हुए चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड सेक्शन में फायर फाइटिंग सिस्टम, फायर पम्प्स, फायर हाइड्रैंट्स और होज रील आदि उपकरणों की उपलब्धता और आपात स्थिति में उनके सुचारू क्रियान्वयन की तैयारी सुनिश्चित की गई है। कानपुर मेट्रो द्वारा अग्निशमन के लिए फूल प्रूफ प्रबंध को देखते हुए हाल ही में उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा (यूपी फायर सर्विसेज) ने भी इन पांचों स्टेशनों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान कर दिया है। एनओसी प्रदान करने से पूर्व फायर सर्विसेज द्वारा सभी जरूरी अग्निशमन उपकरणों के साथ-साथ फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर और पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र आदि की विधिवत जांच की गई।
*फायर सेफ्टी के लिहाज से बेहद अहम टीवीएस सिस्टम*
अंडरग्राउंड स्टेशनों में आग लगने जैसी आपात स्थिति के दौरान टनल वेंटिलेशन सिस्टम की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह सिस्टम अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए फेफड़ों की तरह काम करता है। आग लगने जैसी दुर्घटना के दौरान टनल वेंटिलेशन फैन्स धुएं की आवाजाही को नियंत्रित करते हैं, जिससे यात्रयों की सुरक्षित निकलने में मदद मिलती है। चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक सभी स्टेशनों में यह सिस्टम पूरी तरह से इंस्टॉल किया जा चुका है।
*सीएमआरएस निरीक्षण की तैयारी*
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने आज कानपुर आगमन के दौरान निर्माणाधीन स्टेशनों का दौरा किया और विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
श्री सुशील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि, ‘‘सभी स्टेशनों और टनल के निर्माण के दौरान फायर सेफ्टी से जुड़े सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया गया है। स्टेशनों पर टनल वेंटिलेशन सिस्टम, अग्नि निकास के रास्ते और चौड़ी सीढ़ियों की व्यवस्था है। टनल में फायर फाइटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने के अलावा क्रॉस पैसेज भी बनाए गए हैं। आग का पता लगाने के लिए फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर और उसपर काबू करने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम, फायर पम्प्स, फायर हाइड्रैंट्स, स्प्रिंकलर, होज रील आदि की व्यवस्था की गई है। यूपीएमआरसी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है”। यात्री सेवा विस्तार को लेकर आगे की योजनाओं पर प्रबंध निदेशक ने कहा कि, “कानपुर मेट्रो की टीम मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा के विस्तार से पहले आयोजित होने वाले मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) निरीक्षण के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। हाल ही में 4 सदस्यीय सीएमआरएस टीम इस सम्बन्ध में स्टेशनों का जायजा लेने दिल्ली से कानपुर आई थी। सीएमआरएस के अनुमोदन के बाद मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाएं पूर्णरूप से आरंभ हो जाएंगी‘‘।