गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी जी ने मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से, उनके पांच कालिदास मार्ग लखनऊ आवास पर मुलाकात कर दिया माँग पत्र’’
विधायक जी ने मा.योगी जी को बताया कि,हमारे यहाँ,खुले नालों और उनसे निकलने वाली जहरीली गैसों की समस्या बहुत भीषण है। श्री मैथानी जी ने बताया कि वार्ड-02 दादा नगर, वार्ड-55 गुजैनी एच ब्लॉक से रेलवे लाइन तक और बाई पास टैम्पो स्टैण्ड पर स्थित दो पुलों के बीच खुला नाला के कारण स्थानीय निवासियों को गंभीर स्वास्थ्य और सुरक्षा संकट का सामना करना पड़ रहा है। इन खुले नालों के कारण से, हर रोज गोवंश एवं जानवरों के गिरने और उनके आकस्मिक मोतों की दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही इन खुले गहरे नालों में,छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग विशेष रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। साथ ही, इन नालों से निकलने वाली गंदगी और जहरीली गैसों से महामारी, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। श्री मैथानी जी ने मुख्यमंत्री से इन नालों को ढकवाने की मांग की है ताकि इन समस्याओं का समाधान हो सके और क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

उसी क्रम मा. विधायक जी मा. मुख्यमंत्री जी से कहा कि,, शास्त्री चैक स्टेशन के पास स्थित लगभग 600 मीटर लंबा खुला रफाका नाला है, जिसे शीघ्र ढकने की आवश्यकता है। विधायक श्री मैथानी जी ने बताया कि यह नाला न केवल दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है, बल्कि यहाँ से निकलने वाली जहरीली गैसें और गंदगी स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रही हैं। खासकर, बारिश के मौसम में इस नाले के ओवरफ्लो होने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे यातायात में रुकावट और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस नाले को ढकवाने की अपील की है ताकि नागरिकों का जीवन सुरक्षित और स्वस्थ रहे।

मा. विधायक जी ने इन मुद्दों को जनहित में अत्यंत आवश्यक बताते हुए मा. मुख्यमंत्री जी से शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि इन नालों के ढकने से न केवल स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता और स्वास्थ्य स्थिति में भी सुधार होगा।

जिस पर मा. मुख्यमंत्री जी ने, मा. विधायक जी को आश्वस्त किया और कहा कि, ‘‘उक्त समस्याओं का निस्तारण जल्द ही कराया जाएगा।’’
विधायक जी ने योगी जी से कहा कि, हमारे विधानसभा में आवास विकास कल्याणपुर से एक रफाका नाला जो विजयनगर में गंदानाला के रूप में चलकर, आगे पांडु नदी में मिलता है, जिसकी लंबाई लगभग 09 किलोमीटर है।उसको टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए, पाइप लाइन से निकालते हुए, सीधे पांडव नदी में, ट्रीटमेंट उपरांत जोड़ दिया जाए।और उसके ऊपर एक सड़क मार्ग बना दिया जाए। जिससे कानपुर को जाम के कलंक से मुक्ति के प्रयास अंतर्गत, एक अतिरिक्त मार्ग भी प्राप्त हो जाएगा और ट्रैफिक का लोड भी कम तथा डाइवर्ट हो जाएगा।जैसे मैंने डबल पुलिया से लेकर लोहारन भट्टा(जी टी रोड) तक नहर को पाइपलाइन के अंदर से निकालकर,उसके ऊपर सड़क मार्ग का निर्माण, आपसे आग्रह करके पूर्ण कराया है। उसी तर्ज पर यह निर्माण कर दिया जाए,तो जनता बहुत राहत महसूस करेगी। और यह नया प्रयोग कानपुर के इतिहास में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।आपको कानपुर की जनता और आने वाली पीढ़ी भी भीषण आशीर्वाद और आभार व्यक्त करेंगी।
मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी की मांग पर सकारात्मक जवाब दिया
-विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
05.02.2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *