लिफ्ट मांगकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
डीसीपी पूर्वी की टीम को बड़ी सफलता, चकेरी पुलिस ने दबोचे तीन शातिर लुटेरे
लूट का माल बरामद, आउटर पर लिफ्ट मांगकर देते थे वारदात को अंजाम
चकेरी में लूट के बाद सक्रिय हुई पुलिस, तीनों बदमाशों को किया गिरफ्तार
सनिगवां और सेन पश्चिम पारा के रहने वाले थे आरोपी, पुलिस ने भेजा जेल
कानपुर शहर में लिफ्ट मांगकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चकेरी पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह आउटर इलाके में लिफ्ट मांगकर लोगों को अपना शिकार बनाता था और फिर उनके साथ लूटपाट करता था। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के निर्देशन में चकेरी पुलिस ने इस गैंग के तीनों बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
यह गिरोह मुख्य रूप से आउटर इलाके में सक्रिय था। ये बदमाश पहले किसी वाहन सवार से लिफ्ट मांगते थे और जब वाहन कुछ दूरी तय कर लेता, तब इनके अन्य साथी वहां पहुंचकर मिल जाते और पीड़ित को डरा-धमकाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।हाल ही में इसी गैंग ने चकेरी क्षेत्र में एक व्यक्ति से लिफ्ट मांगकर उसे लूट लिया था। इस घटना के बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों लुटेरों को धर दबोचा।गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान सनिगवां निवासी सूरज कुमार, शीबू और सेन पश्चिम पारा निवासी अरुण गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और लूट का माल बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य वारदातों में भी शामिल होने की बात कबूली है।डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया, “चकेरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूटपाट करने वाले इस गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन बदमाशों ने आउटर इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस उनकी आपराधिक गतिविधियों का पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है और आगे की जांच जारी है।”गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे गिरोह का सफाया करने की तैयारी कर रही है।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।