कानपुर टैक्स बार एसोसिएशन ने लखनपुर में एक बैठक आयोजित की जिसमें माल के परिवहन से संबंधित जीएसटी अधिनियमों की धारा 119 और नियम 138 पर चर्चा हुई। इस बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता महामंत्री अमित शुक्ला ने संचालन किया और सचल दल से संबंधित प्रक्रिया का प्रोजेक्टर पर सजीव प्रस्तुति दी गई। धारा 129 के तहत सड़क पर माल के आदान-प्रदान में आने वाली समस्याओं को लेकर एक बैठक हुई इस बैठक में आशीष पोरवाल एडवोकेट और वकील संजय गुप्ता ने वैट अधिनियम के तहत आने वाली प्रक्रियाओं को सही ढंग से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के उत्पीड़न को रोकने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है। इन मुद्दों पर हुई चर्चा धारा 129 के तहत माल के परिवहन में आने वाली बाधाएं वैट अधिनियम के प्रावधानों का गलत इस्तेमाल व्यापारियों के साथ उत्पीड़न समस्याओं का समाधान वकील संजय गुप्ता ने कहा कि इन मुद्दों को संबंधित अधिकारियों के सामने उठाएंगे और व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। संगोष्ठी में उपस्थित अशोक कुमार अग्रवाल, के० एल दीक्षित, पंकज शुक्ला,यश निगम, नरेश त्रिपाठी, रवि शुक्ला, अरुण श्रीवास्तव,आर के अग्निहोत्री, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इरफान, राजाराम त्रिवेदी, अखिलेश शुक्ला, प्रभात वर्मा, हंस राज, मोहम्मद यूसुफ, आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *