दिनांक 5 मार्च 2025
सपा की आकंलन रिपोर्ट
*दूध ₹70 लीटर बिक रहा होली के त्योहार पर खोया 350 से ₹400 प्रति किलो की दर पर विक्रय आरंभ*
*नकली खोया शहर में जनता को बीमारी का शिकार बना देगा होली पर 80 हजार टन से ज्यादा खोया की खपत का आकंलन*
*कानपुर के आसपास जिलों से खोये का आमद आरंभ सरकार नकली खोया बेचने वालों ठेकेदारों पर रोक लगाए*
*खोया उत्पादकों को महानगर विक्रय करने आने पर रास्ते में रोका न जाए*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर बुधवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर समिति की कोर कमेटी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में दिन में 3:00 बजे नवीन मार्केट सपा कार्यालय में आरंभ हुई
बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि होली ईद नवरात्रि का त्यौहार नजदीक आ रहा है लेकिन जनता को खोया असली नहीं मिल रहा है खोया 350 से लेकर 450 रुपए प्रति किलो विक्रय आरंभ हो गया है शहर में नकली खोया बनाया जा रहा है यदि नकली खोया उपभोक्ताओं ने क्रय कर प्रयोग किया तथा उक्त नकली खोया के प्रयोग से बीमारी की आशंका प्रबल हो जाएगी
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि दूध ₹70 प्रति लीटर है उसमें भी मिलावट हो रही है तथा खोया जो कानपुर देहात फतेहपुर उन्नाव कन्नौज हमीरपुर के काफी संख्या में ग्रामीण खोया लेकर कानपुर महानगर की बाजार व क्षेत्रीय बाजार में विक्रय करने के लिए आकर परिवार चलाते हैं लेकिन होली के त्यौहार में विक्रय करने नगर आने पर रास्ते में रोक कर परेशान किया जाता है इसलिए ठेकेदार खोया खरीद कर नकली खोया तैयार करके विक्रय में लगना आरंभ कर दिया है जो हानिकारक होगा।।
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने वक्तव्य में आगे बताया कि महानगर में लगभग 80000 टन खोया की खपत इस त्यौहार में होगी लेकिन गुणवत्ता के नाम पर जो कंपनिया बाजार में खोया बेचती है वह भी मानक के विपरीत होती है सपा महानगर के 1607 बूथों के क्षेत्रो का सर्वेक्षण कर आकंलन पर रिपोर्ट जारी की
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने एक पत्र शासन को भेज कर मांग की है कि खोया की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नकली खोया पर नजर रखी जाए तथा छोटे-छोटे विक्रेता अन्य जिलों से आते हैं उन्हें परेशान ना किया जाए।।
बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,नंदलाल जयसवाल,हाजी एहसान खान,आंनद शुक्ला,हाजी अयूब आलम,महेन्द्र सिह,शबाब अबरार,रजत मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।।