*कानपुर*

 

*कानपुर में लकड़ी के गोदाम में लगी आग*

 

*लाखों का माल जलकर हुआ राख*

 

*मौके पर दमकल की कई गाड़ियां*

 

*एंकर— कानपुर में बुधवार रात एक लकड़ी की गोदाम में भीषण आग लग गई इस आग में गोदाम में रखा माल जल गया अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची कानपुर के सीएफओ दीपक शर्मा ने कहा कि 10 फायर टेंडर यहां मौजूद है,,,,और आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन जारी है,,,, कानपुर में बुधवार रात एक लकड़ी की गोदाम में भीसड़ आग लग गई इस आग में गोदाम में रखा माल जल गया अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची गोदाम के आस पास लकड़ी के गोदाम होने की जानकारी पर सीएफओ दीपक शर्मा ने कर्नलगंज, लाटूशरोड, मीरपुर, किदवईनगर, फजलगंज, जाजमऊ आदि फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके के लिए रवाना कर दीं*

 

*करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल*

 

*वीओ:—अधिकारियों के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है,,,,कानपुर के सीएफओ दीपक शर्मा ने कहा कि 10 फायर टेंडर यहां मौजूद है और आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन जारी है,,,,उन्होंने कहा कि कानपुर के कलेक्टरगंज में लकड़ी मंडी में आग लग गई दमकल की टीम मौके पर आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन जारी है दमकल की 10 गाड़ियां यहां मौजूद है,,,,सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि प्रांरभिक जांच में शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है*

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *