*गुणात्मक अनुसंधान विधियां और सामुदायिक हस्तक्षेप : नई विमाए ।*
*- पी.पी.एन. (पी.जी) कॉलेज*
दिनांक 6 मार्च 2025 को पी.पी.एन. (पी.जी.) महाविद्यालय कानपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक कार्यशाला (गुणात्मक अनुसंधान विधियां और सामुदायिक हस्तक्षेप : नई विमाएं ) का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर लगभग 80 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसी क्रम में महाविद्यालय के सभागार में लखनऊ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान की प्रोफेसर मधुरिमा प्रधान ने नए आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया की गुणात्मक शोध को समुदाय की समस्याओं के संदर्भ में शोध होने चाहिए और वह शोध समाज तक पहुंचना चाहिए ताकि पूरे समुदाय को इन गुणवत्ता पूर्ण शोध के द्वारा लाभ पहुंचाया जा सके, और अंत में विद्यार्थियों को प्रसन्न रहने के मंत्र प्रदान किये जैसे क्षमा करना, कृतज्ञता, ध्यान एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर विषय प्रवर्तन एवं कार्यक्रम का संयोजन विभाग प्रभारी प्रोफेसर आभा सिंह, संचालन डॉ मनु चौहान, विषय प्रवक्ता का परिचय डॉ.रश्मि मिश्रा ने व्यक्त किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ रिज़वाना ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश कुमार, प्रोफेसर सुमन सिंह, प्रोफेसर धनंजय सिंह, प्रोफेसर सतीश चंद्रा, प्रोफेसर निधि कश्यप, प्रोफेसर वंदना द्विवेदी आदि शिक्षक मौजूद रहे।