कानपुर
कानपुर में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला आया सामने यह मामला थाना नौबस्ता क्षेत्र के चंदीपुरवा का है। यह एक गंभीर मामला है कि वीरांगना उदा देवी 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की एक वीरांगना थीं। जिसमें गाटा संख्या 1233 पर वीरांगना ऊदा देवी प्रतिमा लगी थी वहीं के क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां पर एक पार्क थी जो वीरांगना ऊदा देवी के नाम से जानी जाती है लेकिन कुछ समय पहले भूमाफियाओं द्वारा वीरांगना ऊदा देवी की मूर्ति को खंडित कर हटा दी गई थी इसके बाद वहीं के क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया और फिर जिला अधिकारी के द्वारा गाटा संख्या 1213 में वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा व पार्क बनने के लिए सचिन कानपुर विकास प्राधिकरण को पत्र लिखा था। और क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि चिह्नित भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा प्रशासन को गुमराह करके कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी और राजस्व विभाग की पूरी टीम के साथ पहुंचे घटनास्थल पर और जमीन का निरीक्षण किया गया