अब साइबर अपराधों से निपटने में मिलेगी मजबूती, IIT कानपुर की नई तकनीक से कानपुर पुलिस होगी हाईटेक

 

कानपुर शहर में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए बीते दिनों कानपुर पुलिस और IIT कानपुर के बीच एक एमओयू साइन किया गया था. गुरुवार से कानपुर पुलिस की साइबर सेल की तकनीकी टीम को आईआईटी कानपुर में ऑपरेशनल किया गया है. अब आईआईटी कानपुर की मदद से कानपुर पुलिस साइबर अपराधियों पर न सिर्फ नकेल कसेगी बल्कि साइबर अपराधों की जांच में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग भी किया जा सकेगा.बता दें कि, इस पहल के तहत IIT कानपुर के साइबर विशेषज्ञ, साइबर सेल की तकनीकी टीम को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. वहीं उनकी इस विशेषज्ञता से टीम को उन्नत साइबर फॉरेंसिक तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा. जिससे वह जटिल साइबर अपराधों को प्रभावी रूप से हल कर सकेंगे. आईआईटी कानपुर के तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से अब कानपुर पुलिस जटिल साइबर फॉरेंसिक मामलों को प्रभावी ढंग से हल कर सके, इसके साथ ही डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण करने और साइबर अपराधियों को पकड़ने में भी उन्हें सहायता मिलेगी. वहीं साइबर अपराधों की जांच प्रक्रिया और अधिक सटीक एवं प्रभावी होगी, उनके कार्य दक्षता में वृद्धि होगी जिससे वह साइबर अपराधों से जुड़े मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे. IIT कानपुर के सहयोग से अब कानपुर पुलिस की तरफ से एक साइबर एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर विकसित की जाएगी. जो कि कानपुर पुलिस की साइबर सुरक्षा रणनीतियों को और भी मजबूत करने के साथ-साथ साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान करेगी. इससे साइबर टीम को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाएगा और भविष्य में साइबर अपराधों से निपटने के लिए और भी ज्यादा कुशल बनाया जा सकेगा.

एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि यह सहयोग कानपुर पुलिस को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा. इसके साथ ही यह पहल साइबर अपराधों की बारीकियों को समझने और उन्हें प्रभावित ढंग से हल करने में मिल का पत्थर साबित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *