कानपुर में साइबर अपराधी पैसे निकालने के साथ ही अब लोगों की जान भी ले रहे है। स्वास्थ्य कर्मी के बेटे ने अपराधियों के जाल में फंसकर फांसी लगाकर जान दे दी। बेटे का शव लटका देख परिजनों के होश उड़ गये। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरा मामला काकादेव थानाक्षेत्र के विजय नगर का है।
बेटे की मौत से परिजन बदहवास हो गये। परिजनों का कहना है कि बेटे की एक युवती से लगातार चैट हो रही थी। उन्होंने नोएडा से कॉल आने की बात कही है। परिजनों का कहना है कि अब तक बेटे ने 28 हजार से ज्यादा रुपये भी दिये। हालांकि घटना के बाद पुलिस की एक टीम नोएडा रवाना हो गई है।