
दिनांक 7 मार्च 2025
*सपा महानगर की पानी बिजली सफाई की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी महानगर को सपा ने ज्ञापन सौंप कर बढती पानी की विकराल समस्या को हल करने के लिए मांग उठाई*
*प्रतिदिन जनता लाखों रुपया का पानी खरीद कर पी रही है*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर शुक्रवार समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षो ने सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में आज दिन में 11:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय कोर्ट कंपाउंड में पानी बिजली सफाई की महानगर में विकराल समस्याओं को लेकर ज्ञापन एसीएम चतुर्थ श्री रामा अनुज महोदय को सौपा गया जो निम्नलिखित है
कानपुर महानगर के 110 वार्डों में बिजली पानी को लेकर संबंधित विभागों केस्को जल निगम नगर निगम द्वारा जनता के साथ हो रहे खिलवाड़ से सपा महानगर चिंतित होकर वार्डो का आकंलन कराकर रमजान होली नवरात्रि के त्योहारों में नगर की अधिकांश गलियों में टनों कूड़ा बज बजा रहा है नालियों की सफाई नहीं हो रही है सड़कों की सफाई न होने और छोटे-छोटे रोडो पर कूड़े के ढेर लगे होने के कारण नगर में बीमारी की आशंका बढ़ती जा रही है
महानगर में बिजली की भीषण किल्लत के साथ बिजली की आंख मिचौली आरंभ हो गई है रमजान में बिजली रुक-रुक कर आ रही है रामबाग,जवाहर नगर,नेहरू नगर,रायपुरवा,दलेल पुरवा,जूही खुर्द,परम पुरवा,रावतपुर,काकादेव,नौबस्ता,बर्रा, दबौली,गुजैनी खेड़ा,पनकी रोड,स्वराज नगर आदि क्षेत्रों में बिजली की किल्लत बढ़ रही है
दूसरी ओर बिजली की किल्लत के कारण पीने के पानी की समस्या भी बड़ी है उपभोक्ताओं को जरीन केन के द्वारा पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है पीने के लिए पानी की जो जल संस्थान द्वारा सप्लाई की जा रही है वह मानक के विपरीत होने के कारण दूषित है तथा सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप सभी खराब पड़े हुए हैं दूसरी ओर मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है जो बुखार में परिवर्तित हो रहा है
ज्ञापन देने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि कानपुर महानगर में पीने का पानी दूषित आपूर्ति होने के कारण लाखों रुपए का पानी जनता खरीद कर पी रही है दूसरी ओर सैकड़ो टन कूड़ा गलियों एवं सड़कों पर बज बजा रहा है लेकिन नगर निगम सफाई तो दूर रही कूड़ा उठाने पर ठेकेदारी निभा रही है इसी प्रकार बिजली उदारीकरण में सौंपने के लिए जनता को आंख मिचौली बिजली की अपूर्ति के नाम पर परेशान किया जा रहा है जिसे सपा ने गंभीरता से लेकर स्थिति में सुधार न हुआ तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा।।
ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, नंदलाल जयसवाल,हाजी एहसान खान,आनंद शुक्ला,महेन्द्र सिह,अनूप यादव,शादाब आलम,अर्पित त्रिवेदी,दीपक खोटे,राजेंद्र जयसवाल,मोनू विश्वकर्मा, नवनीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।।
