बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, मरियानी, कानपुर का निरीक्षण
श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा दिनांक 07-03-2025 को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, मरियानी, कानपुर नगर का निरीक्षण किया गया। इस संस्थान में युवकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु विभिन्न प्रकार के आवासीय/अनावसीय प्रशिक्षण दिये जा रहे है। वर्तमान में 35 युवतियों को ब्यूटी पार्लर का आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्थान तीन तल का बना है, भवन के भूतल, प्रशिक्षण कक्ष, व्याखान कक्ष, कार्यालय तथा मीटिंग हाल है, प्रथम तल में प्रशिक्षार्थियों के प्रवास हेतु कक्ष तथा कैण्टीन बनाये गये है तथा द्वित्तीय तल में प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षकों के निवास हेतु अतिथि कक्ष बनाये गये हैं।
द्वितीय तल में प्रशिक्षण के प्रवास हेतु बने कक्ष में महिलाओं द्वारा प्रवास किया जा रहा है किन्तु कक्ष के बाहर पुरुष छात्रावास का बोर्ड लगा है, जिसे तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये गये।
श्रीमती शिवांगी जायसवाल, निदेशक, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, मरियानी, कानपुर नगर द्वारा अवगत कराया गया कि इस संस्थान में पी०एम० सूर्य घर योजनान्तर्गत सोलर पैनल लगा दिये गये है, किन्तु अभी तक मीटर नहीं बदला गया है, जिसके कारण संशोधित बिल नहीं आ रहा हैं इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत चौबेपुर, कानपुर नगर तथा परियोजना अधिकारी, नेडा, कानपुर को निर्देश दिये गये कि इस संस्थान में तत्काल मीटर बदले जाने की कार्यवाही अमल में लायी जाए।
निदेशक, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, मरियानी, कानपुर नगर द्वारा संस्थान में महिला सशक्तिकरण का कार्यकम भी आयोजित किया गया था, जिसमें प्रतिभाग किया गया तथा प्रशिक्षण हेतु उपस्थित महिलाओं को पूर्ण लगन से प्रशिक्षण करने तथा सफलता के लिए लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित महिलाओं एवं कार्यालय स्टाफ को प्रमाण-पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।