*महिला सम्मेलन में 12 विशिष्ट महिलाओं को किया गया सम्मानित*

 

कानपुर, मार्च 2025

भारतीय जनता पार्टी, कानपुर उत्तर जिले के नेतृत्व में आज नवीन मार्केट कार्यालय पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गीता टंडन, साहित्यकार राधा शाक्य (कवि), चार्टर्ड अकाउंटेंट नीतू सिंह, डॉ. आरती मोहन, समाजसेवी डॉ. अनुपम जैन, शिक्षक दीप्ति सुनेजा , अधिवक्ता नीलम शर्मा, डॉ दीपा पाठक, डॉ सीमा, डॉ विमला, डॉ मोनिका साहू,सहित 11 प्रमुख महिलाओं को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को देवी स्वरूप माना गया है। हमारे धर्मग्रंथों में नारी को “शक्ति” कहा गया है क्योंकि वह समाज, परिवार और राष्ट्र की नींव होती है। उन्होंने कहा, “माँ दुर्गा हमें शक्ति का प्रतीक दिखाती हैं, माँ सरस्वती हमें ज्ञान का मार्ग दिखाती हैं और माँ लक्ष्मी हमें समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।”

 

उन्होंने आगे कहा कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित कर रही हैं, चाहे वह विज्ञान, खेल, राजनीति, व्यापार या रक्षा क्षेत्र हो। वे केवल परिवार की धुरी नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा, “आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी सम्मानित महिलाओं का अभिनंदन करते हैं। यह दिवस न केवल महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने का अवसर है, बल्कि उनके अधिकारों, सम्मान और समानता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।”जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने कहा ऐसे कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बल प्रदान करते है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूनम कपूर ने की व संचालन अवधेश सोनकर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महापौर प्रमिला पांडे, सांसद रमेश अवस्थी, सरोज सिंह आशा पाल, रंजीता पाठक अंजू श्रीवास्तव,अनीता सोनी सुनीता गौड़,सुमन वर्मा, बबीता निगमआनंद मिश्रा,जनमेजय सिंह, अनुपम मिश्रा, रोहित साहू,प्रमोद विश्वकर्मा आदि उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *