कानपुर में छाई 20 रुपए वाली कान्हा की पिचकारी

 

कानपुर महाकुंभ के ठीक बाद अब हर जगह होली की धूम है. कानपुर में पहली बार स्पेशल पिचकारी आई है, जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा है. दरअसल, लोग अपने घरों में कान्हा के साथ होली खेलना शुभ मानते हैं. होली के त्योहार पर लड्डू गोपाल का श्रृंगार कर उनकी पूजा अर्चना करते हैं. उनके साथ होली खेलते हैं. इस बार होली पर कान्हा के लिए बाजार में पहली बार स्पेशल कान्हा पिचकारी आई है. यह लोगों के बीच ज्यादा चर्चा का विषय है.दुकानदार दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि होली के पावन पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के साथ होली खेलना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. यही वजह भी है कि लोग होली के त्योहार पर कान्हा की नगरी में जाकर उनके साथ होली खेलना पसंद करते हैं. महाकुंभ के बाद ब्रज की होली का असर हर जगह देखने को भी मिल रहा है. ऐसे में इस बार बाजार में पहली बार कान्हा के लिए स्पेशल पिचकारी आई है. इसका नाम कान्हा की पिचकारी है. पिचकारी का जो मूल्य मात्र ₹20 है। यह पिचकारी देखने में बेहद खूबसूरत और अद्भुत है. खास बात यह है कि पिचकारी में रंग भरने पर यह चलती है. इस पिचकारी में कान्हा की अलग-अलग प्रतिमा भी बनी हुई है. छोटी सी यह पिचकारी इस बार होली पर लोगों के बीच आस्था का केंद्र बनी हुई है. काफी अच्छी खासी संख्या में लोग इसे दूर-दूर से खरीदने के लिए भी पहुंच रहे हैं.आशा मिश्रा ने बताया कि, यह पिचकारी देखने में बेहद खूबसूरत है. वह खुद आकर्षित हो गईं. उन्होंने भी इस पिचकारी को खरीदा है. उन्होंने कहा कि यह मेरे कान्हा के लिए है. पहले मेरे कान्हा होली खेलेंगे और फिर हम लोग होली खेलेंगे. होली का जो त्योहार रंगों से भरा होता है. पहले हमारे कान्हा हमारे साथ मीठी गुजिया खाएंगे और फिर हम लोग भी खाएंगे. उन्होंने बताया कि होली के इस पावन पर्व पर कान्हा की पूजा अर्चना कर उनके साथ होली खेलना काफी ज्यादा शुभ होता है. इसलिए हम हर बार अपने लड्डू गोपाल के साथ घर में होली खेलते हैं.अजय मिश्रा ने बताया कि, इस बार बाजार में कान्हा की पिचकारी काफी ज्यादा चर्चा में है. उनका कहना है की होली कैसे पर्व पर लड्डू गोपाल के साथ होली खेलना काफी शुभ होता है. हम भी अपने कान्हा के साथ होली खेलेंगे और इस पर्व पर परिवार के साथ खुशी मनाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *