सर्व धर्म प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कानपुर, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेवा समिति कानपुर के प्रधान में जनपद कानपुर नगर में 15 मार्च 2009 व जनपद कानपुर देहात में 10 जनवरी 2010 के समस्त लावारिस सबों का अंतिम संस्कार उनके धर्म अनुसार का सम्मान किया जा रहा है सत्यता यह है कि दुनिया में हर जन्म लेने वाले के माता-पिता भाई-बहन एवं नाते रिश्तेदार होते हैं किंतु दुर्घटना आदि से अज्ञात स्थल पर मृत्यु होने पर अपनी पहचान मिटाने के कारण को लावारिस हो जाते हैं तथा उनके साथ जानवरों से बत्तर व्यवहार किया जाता है उन्हें जललादो द्वारा नदियों में फिकवा दिया जाता है। इंसानियत मानवता पसंद सहयोगियों दानदाताओं के सहयोग से एवं उनकी हौसला अफजाई से समिति लावारिस की वारिस बनी और अपने परियोजनाओं की भांति उन्हीं के धर्म अनुसार सम्मान उनके अंतिम संस्कार कराया इसी प्रकरण में गांधी प्रतिमा फूलबाग में समाज कल्याण सेवा समिति के सचिन धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धनीराम पैंथर, विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक सतीश निगम,इंजीनियर कोमल सिंह, बबली गौतम,राष्ट्रीय महासचिव अशोक यादव,पादरी जितेंद्र सिंह,पादरी सैमुअल सिंह,पादरी एबी सिह, पादरी संजीव आलविन साजिद सर,सरदार लाड सिंह पवन गुप्ता, पंकज जयसवाल,राजेश गौतम, आदि लोग रहे।