ज़िलई जमीयत अहलेहदीस कानपुर सोसाइटी ने रोज़ा अफ्तार कराया गया
कानपुर, बरोज़ रविवार रूपम मैरिज हाल कानपुर में ज़िलई जमीयत अहलेहदीस कानपुर सोसाइटी (रजि) की तरफ से एक अज़ीम रोज़ा अफ्तार का इंतज़ाम किया गया जिसमें पूरे शहर कानपुर के कई क्षेत्रों से रोज़ेदारों ने शिरकत की और बाद नमाज़ ए मग़रिब क़ारी इक़बाल साहब ने ज़िम्मेदारों की हौसला अफ़ज़ाई की और अवाम को खिताब करते हुए बताया कि ज़िलई जमीयत अहलेहदीस कानपुर सोसाइटी (रजि) ख़ैर और भलाई के काम करती है क़ुरआन व हदीस की रौशनी में दावत व तब्लीग़ के काम के साथ साथ कई सामाजिक काम को भी अंजाम देती है और आगे भी देती रहेगी, इंशा अल्लाह,अफ्तार में मोहम्मद वासिफ साहब (अध्यक्ष) मोहम्मद सग़ीर साहब (सचिव) और रिज़वान साहब (कोषाध्यक्ष) के साथ साथ सभी मेम्बरान भी मौजूद।