प्रजापति समाज ने होली मिलन की तैयारी को लेकर की बैठक

 

 

 

कानपुर, आज दिनांक 9 मार्च 2025 को प्रजापति महासभा कानपुर उत्तर प्रदेश संगठन की बैठक आयोजित हुईं जिसमें 23 मार्च 2025 को होने वाले होली मिलन एवं स्वागत समारोह की तैयारिया जिसमें समाज के अधिवक्ता, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवीयों को सम्मानित किया जाएगा प्रजापति समाज के लोगों को आमंत्रित करके रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा दिनांक 27 अप्रैल 2025 को प्रतिवर्ष की भांति 11वां सामूहिक विवाह का आयोजन की तैयारियां एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से ज्यादा ज्यादा लोगों को इस सामूहिक विवाह का लाभ मिले प्रजापति संगठन का मकसद हैं की समाज के लोगों को आर्थिक शैक्षिक सामाजिक रूप से जागरूक करना एवं आपसी समंजस्य बनाना हैं उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव व्यक्त किये इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक सीताराम अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव मदन पाल प्रजापति वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा प्रजापति हरिलाल प्रजापति दीनदयाल प्रजापति एडवोकेट रोहित प्रजापति राजेश प्रजापति राजीव प्रजापति आकाश प्रजापति अलोक सूरजपाल प्रजापति डॉक्टर संजय प्रजापति प्रजापति संजय प्रजापति शोभित प्रजापति वैभव प्रजापति अशोक प्रजापति सुनीलजवाहरलालडॉ शिवकिशोर डॉ. दयाल शीलू गयादीन डा.लोनी प्रजापति रचना प्रजापति लक्ष्मी प्रजापति संगीता प्रजापति डॉ.कुसुम प्रजापति आज सैकड़ों लोगो मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *