14 मार्च जुम्मे की नमाज और होली को देखते हुए चद हिदायत के साथ शहर वासियों से अपील

 

 

 

कानपुर आज दिनांक 9 मार्च 2025 दिन रविवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही की उपस्थिति में व महामंत्री महबूब आलम खान के नेतृत्व उलेमा एवं बुद्धिजीवियों की बैठक के बाद तय हुआ कि 14 मार्च जुम्मे की नमाज और होली को देखते हुए चद हिदायत के साथ शहर वासियों से अपील करते हुए गाइडलाइन जारी की जाती है

रमजान का पाक महीना चल रहा है 14 मार्च को जुम्मा भी है और हमारे हम वतनी भाइयों का होली का त्यौहार भी है इस दिन हिंदू भाई रंग खेलेंगे मुस्लिम बड़ी तादात में मस्जिदों की तरफ जुम्मे की नमाज अदा करने जाएंगे अपने घर से करीब मस्जिदों में नमाज अदा करें सड़कों पर नमाज न अदा करें बल्कि मस्जिदों के अंदर से सफ्वंदी करें तादाद ज्यादा हो तो दो शिफ्ट मे नमाज अदा करें मस्जिद अगर गैर मुस्लिम आबादी में है तो वक्त बढ़ा ले इस मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों रावतपुर कल्याणपुर सुजानगंज ओम पुरवा बना झाबर ग्वालटोली बाबू पुरवा नवाबगंज घंटाघर लक्ष्मी पुरवा परम पुरवा जूही लाल कॉलोनी यशोदा नगर चमनगंज प्रेम नगर सीसामऊ मीरपुर फैथफुल गंज बिठूर बकरा मंडी बजरिया आदि से उलेमा बुद्धिजीवी व मस्जिद कमेटी के जिम्मेदार मौजूद

मुख्य रूप से मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही शहर काजी कानपुर नगर कारी सगीर आलम हबीबी नायब शहर काजी महामंत्री कार्यक्रम आयोजक महबूब आलम खान कारी आरिफ रजा कादरी

नायब सदर कुलहिंद जमीअत उल आवाम उत्तर प्रदेश इस मौके पर मुख्य रूप से इस्लाम खान आजाद मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी मौलाना तहसीन रजा कादरी मौलाना अबरार मौलाना हाजी सलाउद्दीन अंसारी जाकिर डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी अखलाक अहमद चिश्ती असद सिद्दीकी शारिक सिद्दीकी कारी अब्दुल रहीम इम्तियाज मदनी महताब अली राशिद खान वसीम खान फैयाज अहमद मोहम्मद आजम मोहम्मद असलम मोहम्मद सरताज आदि मौजूद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *