पार्कों में होलिका दहन करने की मांग

 

चौराहों पर होलिका दहन से करोड़ों रुपए की सड़क होती है क्षतिग्रस्त, यातायात होता है बाधित

 

 

 

कानपुर। विकलांग एसोसिएशन की बैठक आज शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में संपन्न हुई बैठक में जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया की चौक चौराहों पर होलिका दहन करने पर प्रतिबंध लगना चाहिए। चौक चौराहा पर होलिका दहन से करोड़ों रुपए से बनी सड़के क्षतिग्रस्त हो जाती है और यातायात भी बाधित होता है।विकलांग एसोसिएशन इस मामले को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी और पार्कों में होलिका दहन करने की मांग करेगी।संगठन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि होली का महापर्व हम सभी मानते हैं। लेकिन होलिका दहन का एक स्थान निश्चित होना चाहिए चौक चौराहों पर होलिका दहन होने के बजाय क्षेत्रीय स्तर पर बने पार्कों में होलिका दहन की व्यवस्था होनी चाहिए। जिला प्रशासन को इस तरह की व्यवस्था करवानी चाहिए। क्योंकि त्योहार हम सबका है लेकिन इस त्यौहार में सड़क के बीचो -बीच होलिका दहन होने से कई तरह की दिक्कतें आती हैं। यातायात बाधित होता है डामर युक्त सडंके खराब हो जाती है। जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और आम जनमानस को होलिका दहन के कारण खराब हुई सड़कों से दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। जिला प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।आज की बैठक में विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,अशोक कुमार,गुड्डी दीक्षित,वैभव दिक्षित,गौरव कुमार आज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *