कानपुर में आज 9 मार्च 2025 को गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने स्टेटस क्लब में प्रथम क्लिनिकल अपडेट का आयोजन किया। इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य मेडिकल क्षेत्र में होने वाली नई उपचार की जानकारियों को सभी डॉक्टरों को उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में मिर्गी के उपचार, गुर्दे की बीमारियों के उपचार, इंटरस्टिशियल फेफड़ों की बीमारियों के उपचार, नैश और डायबिटीज के उपचार की गंभीरता, उच्च रक्तचाप के उपचार, एवं डायबिटीज और थाइरोइड की बीमारियों के एसोसिएशन के बारे में चर्चा हुई। कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉ वी के मिश्रा द्वारा सभी डॉक्टरों के स्वागत से किया गया। मुख्य वक्ता डॉ नवनीत कुमार, डॉ नकुल सिंहा, डॉ दीपक दीवान, डॉ गौरव पांडेय एवं डॉ ऋषि शुक्ला थे। डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ ए.के त्रिवेदी, डॉ ए.सी अग्रवाल, उपस्थित रहे। डॉ शुभ्रा मिश्रा एवं डॉ श्रीपद ने सभी गेस्ट स्पीकर्स का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजना यादव ने किया। डॉक्टर ए.सी अग्रवाल, डॉक्टर ए.के त्रिवेदी, डॉक्टर शुभ्रा मिश्रा, डॉक्टर रिचा गिरी, डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ वी.के मिश्रा मौजूद थे।
2025-03-09