*भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर कानपुर में हर्षोल्लास, आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण*

 

कानपुर 9 मार्च

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा न्यूजीलैंड को पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर देशभर में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। भारतीय टीम की इस शानदार उपलब्धि पर कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए भव्य जश्न मनाया।

 

भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष श्री दीपू पांडे, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनूप अवस्थी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल हुए। उन्होंने देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर तेजाब मील कैंपस में भव्य आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और भारतीय टीम की इस अद्वितीय जीत का जश्न मनाया।

 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा नेताओं ने कहा कि भारतीय टीम की यह जीत केवल क्रिकेट का नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव और आत्मविश्वास का प्रतीक है। खिलाड़ियों की मेहनत, एकजुटता और संघर्ष ने यह ऐतिहासिक क्षण प्रदान किया है, जिससे प्रत्येक भारतीय नागरिक गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

 

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने “भारत माता की जय” और “विराट कोहली जिंदाबाद” जैसे नारों के साथ उल्लास व्यक्त किया। मिष्ठान वितरण के साथ-साथ ढोल-नगाड़ों की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया और पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

 

इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के पदाधिकारियों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में इसी प्रकार देश का मान बढ़ाने की कामना की।

अनूप अवस्थी

(क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी)

भाजपा, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *