होली के पहले दिव्यांगजनों कि पेंशन खातों में न पहुंचीं तो 14 मार्च को राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी देगी धरना
पेंशन न मिली तो दिव्यांग नहीं मनाएंगे होली
कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज निर्देशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर दिव्यांगजनों की पेंशन होली के पहले खातों में भेजने की मांग की है। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि यदि होली के पहले दिव्यांगजनों की पेंशन उनके खातों में नहीं पहुंचती है तो राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी होली के दिन 14 मार्च को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालयों में धरना देगी। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों के खातों में पेंशन न पहुंचने के कारण होली महापर्व दिव्यांगजन नहीं माना पा रहे हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय दिव्यांगजनों की पेंशन उनके खातों में भेजने में घोर लापरवाही कर रहा है । जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि यह बहुत दुखद है की इतने बड़े त्यौहार में सरकार दिव्यांगजनों के खातों में पेंशन नहीं भेज रही है। दिव्यांगजन परेशान है सरकार चाहती है की दिव्यांगजन भिक्षा मांग कर अपनी होली मनाएं। पेंशन दिव्यांगजनों के खातों में न पहुंचीं तो बड़े स्तर पर आन्दोलन होगा।
आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अल्पना कुमारी, वैभव दीक्षित, बृजेश कुमार आदि शामिल थे।