जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आज पांडु नगर आईटीआई में निर्माणाधीन आई.टी. लैब के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। इस निर्माण कार्य को उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, ईकाई-1 कानपुर द्वारा किया जा रहा है। कार्य जुलाई 2022 में प्रारंभ हुआ था और इसे फरवरी 2025 तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब तक कार्य समाप्त नहीं हुआ ।
परियोजना की कुल लागत 137.67 लाख रुपये है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कई कमियां पाई, जिनके संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।