जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जागेश्वर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियां..

 

ए एन एम श्री देवी , वार्ड बॉय सत्यम यादव अनुपस्थिति थे । एवं डाक्टर पूनम बहल अनुपस्थित थी फोन द्वारा उनसे जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मिले में ओपीडी की गई थी जिसके क्रम में उन्होंने आज अवकाश में है इसके विषय में जिलाधिकारी ने सीएमओ से उनकी अनुपस्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होंने न तो प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से छुट्टी ली है और न ही उनसे, जिलाधिकारी ने अनुपस्थित व संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।

 

 

। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठोर कदम उठाए जाएं ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *