कानपुर
कानपुर के बिरहाना रोड पर अराजकतत्वों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति के साथ की छेड़छाड़। कांग्रेसियों में आक्रोश
कानपुर के बिरहाना रोड स्थित नवरंग सिनेमा के पास स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति के साथ रविवार रात कुछ अराजकतत्वों ने छेड़छाड़ की, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेसी नेता आक्रोशित हो गए और उन्होंने तत्काल पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में अनमोल गुप्ता और उसके साथी शिवम, कुनाल समेत कुछ अन्य लोग मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दिए। कोतवाली एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने बताया कि यह मूर्ति जनवरी 1985 में स्थापित की गई थी। कुछ महीने पहले, इलाके में आग बुझाने आई दमकल की गाड़ी से मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने दूसरी मूर्ति स्थापित करवाई है, जिसका जल्द ही उद्घाटन होना था।
घटना के बाद कांग्रेसी नेताओं ने तीखा आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि राजनीतिक द्वेष और होली से पहले माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से यह घटना की गई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने की बात कही है।