कानपुर

 

चकेरी थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रहने वाली महिला ने शनिगवा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज अंकित खडाना पर जबरन दबाव बनाने व अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर मकान पर कब्जा करने की नीयत से हमला करने की शिकायत को लेकर आज पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया गया। चकेरी थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रहने वाली पीड़िता ज्योति जयसवाल ने आज पुलिस कमिश्नर के कार्यालय जाकर प्रार्थना पत्र दिया और आरोप लगाया है कि वह जिस मकान में रहती हैं वहां पर मकान मालिक से उनका विवाद हो गया था जिसको लेकर के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।मकान मालिक के पक्ष में चौकी इंचार्ज अंकित खटाना द्वारा 10-15 अज्ञात लोगों के साथ आकर रात में धमकी दी गई और अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर गाली गलौज भी की गई साथ में या भी कहा गया कि अगर तुमने समझौता नहीं किया तो पूरे परिवार को जिंदगी भर के लिए जेल में सड़ा देंगे।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज मकान मालिक के साथ मिलकर उसके ऊपर दबाव बना रहे हैं और आए दिन धमकियां देते हैं इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है जो कि वह पुलिस के आला अफसर को ही देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *