कानपुर
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ी खेड़ा में स्थित अटल तिराहे के पास दबंगों द्वारा सड़क पर किए जा रहे अवैध निर्माण का विरोध करना अधिवक्ता को भारी पड़ गया। दबंगों ने अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस से साथ साठ गांठ कर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। अब पीड़ित अधिवक्ता न्याय की तलाश में पुलिस कमिश्नर की चौखट पर पहुंचा। कमिश्नर कार्यालय में पीड़ित अधिवक्ता ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र को प्रार्थना पत्र देते हुए जांच की मांग की है। बताया जा रहा है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ी खेड़ा में रहने वाले अधिवक्ता अभिषेक कुमार के घर के सामने सड़क पर क्षेत्र के दबंग दीपक कनौजिया व बबिता के साथ अन्य दबंगो द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था इस अवैध निर्माण को लेकर अधिवक्ता अभिषेक ने 112 डायल कर पुलिस बुलवाई तथा इसकी शिकायत की तब पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक दिया परंतु पुलिस के जाने के बाद दबंगों ने अवैध निर्माण जारी रखा। इस मामले में अभिषेक ने नगर निगम में भी शिकायत की परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई इधर दबंगों ने अधिवक्ता अभिषेक के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है।इस मुकदमे की जांच के लिए आज बाल बार काउंसिल के सदस्य अनुराग पांडे के साथ पीड़ित अधिवक्ता अभिषेक व अन्य लोग पहुंचे कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और कार्यवाही की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।