कानपुर
कानपुर पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र सुनील कुमार, भाई जी गुप्ता पुत्र सुनील कुमार और उज्जवल पुत्र ओमप्रकाश शर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पाइपलाइन में छेद करके डीजल चोरी की थी। पुलिस ने उनके पास से 1900 लीटर डीजल, 10 प्लास्टिक के ड्रम, ढक्कन खोलने की लोहे की चाभी, 6 फीट प्लास्टिक का पाइप और दो बोलेरो पिकप बरामद किए हैं।
आरोपियों के खिलाफ थाना नरवल और थाना महाराजपुर में मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फरवरी 2024 में भी थाना महाराजपुर क्षेत्र में तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 50,000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।