दिनांक 11 मार्च 2025
सपा महानगर सर्वेक्षण समिति की बैठक
*सरकार दलों के आयात से उत्पादक किसानों को कमजोर कर रही है*
*हाजी फजल महमूद*
*सरकार द्वारा बाजार में गेहूं न बेचने से आटा की कीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि*
*शैलेंद्र यादव मिंटू*
*प्रदेश सरकार ने गेहूं के लागत मूल्य से कम समर्थन मूल्य घोषित किया*
*केके शुक्ला*
*प्रदेश सरकार गेहूं पर प्रति कुंतल ₹200 बोनस घोषित करें अन्यथा किसानो की स्थिति स्थिति कमजोर होगी*
*बंटी सेंगर*
कानपुर मंगलवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की सर्वेक्षण समिति की बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आकंलन रिपोर्ट को लेकर अपराहन 3:00 बजे सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में आरंभ हुई।।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि केंद्र सरकार पीली मटर के आयात करने पर दाल उत्पादक किसानों को नुकसान पहुंचा रही है जिसकी वजह से देश में दाल का उत्पादन गिरा है और दालें महंगी हो रही है यदि दाल आयात पर रोक लगाकर किसानों को सब्सिडी के साथ बीज पानी उपलब्धता में राहत दे दी जाए तो उत्पादन में बेताहाशा वृद्धि हो जाएगी
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण गेहूं का आटा के दामो में मूल्य से इधर ₹32 से लेकर ₹35 प्रति किलो पहुंच गया है लेकिन सरकार अपने गोदाम से गेहूं निकाल कर विक्रय कर देती तो बाजार में आटा के दामों में मूल्य वृद्धि ना होती
सपा प्रदेश सचिव के के शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य जो 2425 रुपए प्रति कुंतल घोषित किया है वह उत्पादन लागत से कम है क्योंकि इस फसल वर्ष में गेहूं की लागत प्रति कुंतल ज्यादा आई है क्योंकि खाद बीज कीटनाशक दावाओ और पानी के प्रति घंटा आपूर्ति लागत अधिक आ रही है जबकि सपा सरकार में 2012 से 2017 तक खाद बीज तथा पानी की लागत कम रही सपा सरकार में किसान सपा से खुश था
सपा महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार गेहूं का समर्थन मूल्य जो घोषित किया है उस पर प्रति कुंतल ₹200 प्रति कुंतल बोनस दिया जाए तथा गेहूं को अन्य प्रातों में विक्रय से किसानों को रोक न जाए।।