दिल चोरी साड्डा हो गया’, युवराज हंस ने ग्रीनपार्क को झुमाया, राजीव शुक्ला ने भी छेड़े सुरों के तार
ग्रीनपार्क में दो मार्च से चल रही कानपुर प्रीमियर लीग के फाइनल मैच से पहले यहां पर हुई क्लोजिंग सेरेमनी में जमकर धमाल देखने को मिला. यहां पर पंजाबी एक्टर और सिंगर युवराज हंस ने अपने सुरों का ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई उस पर थिरकता हुआ नजर आया.युवराज हंस ने अपने गीतों का ऐसा जादू बिखेरा कि सांसद और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल भी एक बार उनके साथ सुरों के तार छेड़ते हुए नजर आए. जोश, मस्ती और धमाल के बीच हर कोई इस शाम का लुत्फ लेता हुआ नजर आया.कानपुर प्रीमियर लीग से पहले आयोजित हुई इस क्लोजिंग सेरेमनी में बड़ी संख्या भी दर्शक यहां पर पहुंचे. क्लोजिंग सेरेमनी की शुरूआत शिव स्तुति से हुई, जिस पर यहां पर परफॉर्म करने आए डांस ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी. क्लोजिंग सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि आए सांसद और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने भी केपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर की जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा कि कानपुर में देश की सबसे बड़ी और पहली सिटी लीग को आयोजित कर उन्होंने बताया कि इससे शहर की प्रतिभाओं को न केवल एक अलग मंच मिलेगा बल्कि दुनिया के सामने वह खुद को साबित कर पाएंगे. इसके बाद पंजाबी एक्टर और सिंगर युवराज हंस की स्टेज पर इंट्री हुई. ‘सांसों की माला से सिमरू मैं पी का नाम’ गीत से शुरूआत करने के बाद जब उन्होंने पंजाबी डांस नंबर को सुनाने शुरू किए तो ग्रीनपार्क में मौजूद हर कदम थिरकते हुए नजर आया.‘दिल चोरी साड्डा हो गया’, ‘जीने मेरा दिल लुट्या’, ‘नित खैर मंग्या मैं तेरी’ ‘ ओ लाल मेरी पत रखियों’ समेत अन्य गीतों पर उन्होंने यहां पर मौजूद सभी लोगों को झुमाया. युवराज हंस के गीतों पर केपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, आईजी जोगेंदर सिंह, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, केपीएल की सभी फ्रेंचाइजी ओनर भी नाचते झूमते रहे।