कानपुर

 

1.65 लाख का डीजल और दो बोलेरो के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, स्वाट टीम को 50 हजार का इनाम

 

कानपुर पुलिस ने डीजल चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस की स्वाट टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1900 लीटर चोरी का डीजल बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब 1.65 लाख रुपये है।

गिरफ्तार आरोपियों में फर्रुखाबाद के कमालगंज के सिंगुरापुर निवासी 22 वर्षीय रोहित, गांधी नगर कमालगंज निवासी 35 वर्षीय भाई जी गुप्ता और कानपुर के घाटमपुर के बलहापारा जहागीराबाद निवासी 27 वर्षीय उज्जवल शामिल हैं। इन्हें 10 मार्च को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।आरोपी पाइपलाइन में छेद करके और वाल्व की वेल्डिंग कर डीजल चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 10 प्लास्टिक ड्रम में भरा डीजल, 10 खाली ड्रम, ढक्कन खोलने की लोहे की चाबी, 6 फीट प्लास्टिक पाइप और दो बोलेरो पिकप बरामद की हैं।इन आरोपियों ने फरवरी 2024 में भी महाराजपुर थाना क्षेत्र के नंबरखेड़ा गांव में तेल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। स्वाट टीम की इस कामयाबी पर कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने टीम को 50,000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *