कानपुर
कानपुर में भीषण सड़क हादसा: श्रद्धालुओं की बस की ट्राला से भिड़ंत एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के महाराजपुर ओवरब्रिज के पास कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हुआ। सीतामढ़ी बिहार से उज्जैन मध्यप्रदेश जा रही बुधवार को सुबह 3:30 बजे श्रद्धालुओं की बस और ट्राला की आपस में भिड़ंत हो गई।
हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। वही एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरसौल सीएचसी उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हादसे के बाद कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआई की टीम ने क्षतिग्रस्त वाहन को हाइवे के किनारे खड़ा कर हाइवे पर बाधित यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया। थाना बिधनू मध्य रात्रि दो ट्रैकों के बीच एक्सीडेंट हो जाने के कारण एक ड्राइवर ट्रक में ही फस गया था जिसको कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया वह एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।