कानपुर
कानपुर में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। गंगा बैराज मैगी प्वाइंट के पास तेज रफ्तार पिकअप पलट गई, जिसमें दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।
यह दुर्घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई।पिकअप में दो दर्जन से अधिक मजदूर सवार थे।पिकअप चालक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के भैंसऊ गांव से रायबरेली जा रहे थे। पिकअप में आलू और प्याज भी लदे हुए थे।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
मृतकों के नाम:
* सूरजकली (60 वर्ष)
* किशना (5 माह)
* कुसुमा (50 वर्ष)
इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।