कानपुर
संकट हरण दु:ख निवारण गुरुद्वारा सरसैया घाट में बच्चों को बांटी गई पिचकारियां, उप्र राज्य शिक्षा मंत्री ने बच्चों के साथ होली की खुशियां बांटी
कानपुर के सरसैया घाट स्थित गुरुद्वारा संकट हरण दु:ख निवारण में आज उप्र के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने उज्ज्वला योजना के सिलेंडर वितरण कार्यक्रम के साथ ही गरीब बच्चों को होली के अवसर पर पिचकारी और रंगों का वितरण कर उनकी झोली खुशियों से भर दी । गुरुद्वारा के सेवादार रामेंदर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा संकट हरण दु:ख निवारण के प्रांगण में गुरु तेग बहादुर निःशुल्क पाठशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें 200 गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा और मिड दे मिल दिया जाता है ।
कानपुर के सरसैया घाट स्थित गुरुद्वारा संकट हरण दु:ख निवारण का कानपुर के इतिहास में विशेष महत्व है । श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने पंजाब से ओसोम जाते समय यहां पर विश्राम किया था, सिख समुदाय के लिए यह स्थान विशेष महत्व रखता है । यही वह स्थान है, जिसे श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी की विश्रामस्थली भी कहा जाता है। इस स्थान पर गुरुद्वारा और मंदिर एक साथ बने और गुरुवाणी के साथ मंत्रों की गूंज सुनाई देती है । गुरुद्वारा के सेवादार रामेंदर सिंह ने बताया कि आज शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने यह मत्था टेक कर गरीब बच्चों को होली के रंग और पिचकारियों का वितरण किया जिसके चलते गरीब बच्चों के चेहरे खिल उठे । मंत्री जी ने बच्चों के साथ होली की खुशियां बांटते हुए गरीब परिवारों को उज्ज्वल योजना के तहत मुफ्त घरेलू गैस सिलेंडर का भी वितरण किया ।