13 मार्च,2025 कानपुर नगर।

जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में गेहूं खरीद 2025 की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में समस्त क्रय केंद्रों का प्रारंभ 17 मार्च 2025 से होकर 15 जून 2025 तक सुचारू रूप से संचालित किए जाएं।

उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि। किसी भी क्रय केंद पर कोई भी बिचौलिया सक्रिय नहीं होना चाहिए,
यदि किसी भी क्रय केंद्र में कोई बिचौलिया मिलता है तो तत्काल उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी साथ ही संबंधित केंद्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने समस्त केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों का शोषण न हो और न ही उन्हें किसी भी प्रकार उन्हें परेशान न किया जाए। क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गेंहू का एमएसपी रू0 2425 प्रति कु0 शासन द्वारा निर्धारित है। निर्धारित एमएसपी मूल्य पर ही खरीद हो यह सुनिश्चित किया जाए। जनपद में कुल 67 क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है। समस्त केंद्रों पर सभी व्यवस्था समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिला अधिकारी आपूर्ति, जिला खाद्य विपरण अधिकारी, ए आर ऑपरेटिंग समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *