जामा मस्जिद पटकापुर में नमाज़े जुमा 02ः30 बजेः मोहीउद्दीन खुसरो ताज

 

 

 

कानपुर – शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद पटकापुर में होली त्योहार के मद्देनज़़र नमाज़े जुमा के समय में परिवर्तन किया गया है। मस्जिद के मुतवल्ली मोहीउद्दीन खुसरू ताज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14 मार्च 2025 को मुसलमानों के लिये माहे रमज़ान मुबारक का दूसरा जुमा और देशबन्धुओ का अहम त्योहार होली एक साथ मनाया जायेगा। हमारे शहर में हमारी तरफ से किसी नागरिक को कोई तकलीफ ना पहुंचे, शहर में अमन व शांति बरक़रार रहे, और दोनों ही चीज़ें बेहतर तरीक़े अंजाम पा जायें इसको सामने रखते हुए जामा मस्जिद पटकापुर में इस बार के लिये नमाज़े जुमा के समय को 01ः00 बजे की जगह परिवर्तित करके 02ः30 बजे कर दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने नील वाली गली बिरहाना स्थित मस्जिद सूफी साहब का ज़िक्र करते हुए बताया कि वहां भी जुमा की नमाज़ 01ः00 बजे की जगह 02ः45 बजे होगी। उन्होंने अवाम को होली त्योहार की मुबारकबाद पेश करते हुए मुसलमानों से अपील की कि शहर के माहौल को देखते हुए एक-दूसरे की भावनाओें का ख्याल रखें। रंग चलने के समय में घरों में रहकर रोज़ा रखें, तिलावते कुरआन और अपने शहर, प्रदेश और देश की अमन सलामती और बेहतरी के लिये विशेषरूप से दुआओं का एहतमाम करें। अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से परहेज़ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *