प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी निरीक्षक से कहा की अगर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग
नया गंज चौराहे से बिरहना रोड तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पत्नी कस्तूरबा गाँधी के नाम सड़क को चिन्हित करने का शिलापट एक नया गंज एवं एक बिरहना पर लगा था उपरोक्त स्थल पर भवन का निर्माण करा रहे जिस पर कांग्रेस एडवोकेट हर प्रकाश अग्निहोत्री महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मकान मालिक द्वारा दोनों स्थानों पर सोंची समझी साजिश के तहत तोड़ दिया गया ज़ब की नया गंज मे लगे शिलापट को उपरोक्त स्थान से गायब कर सबूत मिटाने का काम निर्माण करा रहे व्यक्ति द्वारा किया गया जो अत्यंत घोर निंदनीय कृत्य है उपरोक्त घटना की जानकारी होने पर कांग्रेसजनों का प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक पं भूधर नारायण मिश्रा के नेतत्व मे कलक्टर गंज प्रभारी निरीक्षक से मिलकर घटना से अवगत कराते हुए लिखित शिकायत करते हुए कड़ी कार्यवाही के लिए कहा की उपरोक्त कृत्य महान स्वतंत्रता सेनानी का अपमान है जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा तथा यह भी कहा की इस घटना से हमारे जैसे हजारों लोगो की भावनाये आहत हुई प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी निरीक्षक से कहा की अगर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए शिलापट को उसी स्थान न लगाया गया तो विवश होकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा!प्रतिनिधि मंडल मे प्रमुख रूप से हरप्रकाश अग्निहोत्री,अतहर नईम,राजकुमार यादव,अरुण मिश्रा,दीप पाण्डेय,ज़फर शाकिर, सुनील ओमर, मुन्ना खा शामिल थे!