दिनांक 15 मार्च 2025

 

*शोषित पीड़ित और दलितो के मसीहा थे मान्यवर कांशीराम*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर शनिवार। मान्यवर कांशीराम की जयंती पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीगण और फ्रंटल अध्यक्षो की बैठक सपा अध्यक्ष हाजी फजल महमूद जी की अध्यक्षता मे शाम 3 बजे सपा कार्यालय मे सम्पन्न हुई।।

 

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया की

मान्यवर कांशीराम जी भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया उन्होंने दलित शोषित संघर्ष समिति (डीएसएसएसएस), 1971 में अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों कर्मचारी महासंघ (बामसेफ) और 1984 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना की।

‘एक बार अटल बिहारी वाजपेयी ने कांशीराम को राष्ट्रपति बनाने का ऑफर दिया। कांशीराम ने कहा राष्ट्रपति क्या, मैं तो प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं। यानी कांशीराम को कोई बरगला नहीं सकता था।

कांशीराम पहली बार लोकसभा 1991 मे इटावा से चुनाव लड़कर पहुंचे थे जिसमे नेता जी श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी ने भरपूर मदद और मेहनत कर चुनाव जिताया था। ।

 

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,दीपक खोटे,शादाब आलम,अर्पित त्रिवेदी,अरमान खान,अकील अहमद,मंनप्यारे वाल्मिक,इशरत इराकी,उमाकांत यादव,रमेश कुशवाह,अजित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *