कांशीराम जयंती एवं आजाद समाज पार्टी ने 5वां स्थापना दिवस मनाया
कानपुर, आजाद समाज पार्टी काशीराम भीम आर्मी द्वारा बहुजन कांशीराम की जयंती एवं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पांचवें स्थापना वर्ष पर साकेत नगर स्थित कबीर कृपा गेस्ट हाउस मैं हर बार की तरह इस बार भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ आयोजन में कार्यक्रम संचालक सिद्धार्थ शर्मा विश्वकर्मा महानगर अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी द्वारा बताया गया कि आज समाज को मान्यवर काशीराम जैसे बहुजन नेताओं की जरूरत है जो अपनी जरूर से ज्यादा बहुजन समाज के भले और उनके नेतृत्व का कार्य कर सके जिस प्रकार बहुजन समाज के लिए मान्यवर कांशीराम ने त्याग और बलिदान से उदाहरण प्रस्तुत किए हैं इस तरह आज हमें के उदाहरण प्रस्तुत करने की जरूरत है। कार्यक्रम का आरंभ डॉ० भीम राव अंबेडकर व कांशीराम को माला पहनाकार व पुष्प अर्पित करके किया आगे क्रम में वरिष्ठ समाज सेवी,तुलसीराम, मूलचंद, मैकू खोटे व नरेश पाल को माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया।आगे कार्यक्रम भीम आर्मी के प्रदेश सहसंयोजक कौशल वाल्मीकि,आज़ाद समाज पार्टी कानपुर महानगर प्रभारी सुनील कुमार भीम आर्मी जिला संयोजक राम गोपाल गोंड, बी ए एस एफ अंकित कुमार, निशांत गौतम, एड० शशि गौतम, एड० सय्यद इंतजार हुसैन, रोमी गौतम व आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।