भाजपा में जिलाध्यक्षों के ऐलान से पहले आर्यनगर विधानसभा में हुआ होली मिलन समारोह चर्चा का केंद्र ​बिंदु बन गया है. दरअसल, यह होली मिलन समारोह आयोजित किया सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में शिकस्त खाए भाजपा नेता सुरेश अवस्थी ने लेकिन जिस तरह से होली मिलन समारोह आर्यनगर विधानसभा में आयोजित किया, उससे भाजपा की अंदरूनी राजनीति जरूर गर्मा गई है.गौरतलब हो कि सुरेश अवस्थी इससे पहले आर्यनगर और सीसामऊ विधानसभा, दोनों ही जगह से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हर बार शिकस्त ही मिली. पार्टी ने सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में भी उन्हें प्रत्याशी बनाया लेकिन तीसरी बार भी उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब एक बार फिर सुरेश अवस्थी ने आर्यनगर विधानसभा की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं. राजनीति की इसी जुंबिश में सुरेश अवस्थी ने रविवार को आर्यनगर में होली मिलन समारोह आयोजित किया. यह होली मिलन भी उसी स्थान पर किया गया, जहां पर एमएलसी सलिल विश्नोई अपना होली मिलन समारेाह आयोजित करते थे.मालरोड स्थित गेस्ट हाउस में आयेाजित हुए इस होली मिलन समारेाह में सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल सबसे पहले पहुंचे. सुरेश अवस्थी खेमे के अहम सिपहसालार पार्षद विकास जायसवाल ने यहां पर समारेाह के संचालन का जिम्मा संभाला. इसके अलावा, विधानसभा से जुड़े वार्डों के पार्षदों को भी इस होली मिलन समारोह में आमंत्रित किया गया. जिसके बाद हर किसी की जुबां पर सुरेश अवस्थी के इस होली मिलन समारोह की ही चर्चा छायी रही, वहीं, जिलाध्यक्षों के ऐलान से ठीक पहले इस होली मिलन समारेाह में भाजपा की आंतरिक राजनीति में हलचल मचा दी है.अब इस होली मिलन समारोह में कौन कौन शामिल होता है, यह देखना दिलचस्प हो गया है लेकिन पार्टी के जानकार यही दावा कर रहे हैं कि सुरेश अवस्थी ने एक बार फिर आर्यनगर विधानसभा में अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है, ऐसे में एमएलसी सलिल विश्नोई क्या इस बार आर्यनगर विधानसभा के इसी स्थान पर क्या अपने हर साल होने वाले होली मिलन समारोह को आयोजित करेंगे या फिर कोई दूसरा कदम उठाएंगे, इसको लेकर सभी की नजरें लग गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *