BJP उत्तर में अनिल दीक्षित, ग्रामीण में उपेंद्र पासवान बने नए जिलाध्यक्ष, दक्षिण में रिपीट हुए शिवराम

 

भाजपा में लंबे समय से अटके जिलाध्यक्ष के पद को लेकर रविवार को ऐलान कर दिया गया. भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण जिले के जिलाध्यक्षों का ऐलान किया गया. भाजपा ने जिन नामों का ऐलान किया है, उसमें जहां उत्तर और ग्रामीण जिले के जिलाध्यक्षों में बदलाव किया गया है, वहीं दक्षिण जिले में जिलाध्यक्ष का चेहरा रिपीट किया गया है. नए जिलाध्यक्षों में अनिल दीक्षित को उत्तर जिले की कमान सौंपी गई है, जबकि दक्षिण जिले में शिवराम सिंह भदौरिया को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, इसके अलावा पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान को ग्रामीण जिले की कमान सौंपी गई है।भाजपा ने जिलाध्यक्षों के ऐलान के माध्यम से जातीय समीकरण भी साधे हैं. इसमें कानपुर उत्तर जिले में नए अध्यक्ष बनाए गए अनिल दीक्षित पार्टी के पुराने कार्यकर्ता होने के साथ पदाधिकारी के रूप में कई जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं. पिछली बार भी अनिल दीक्षित का नाम ऊपरी क्रम पर चल रहा था लेकिन ऐन मौके पर दीपू पांडेय बाजी मार ले गए थे लेकिन इस बार अनिल दीक्षित उन पर भारी पड़े. वहीं, दीपू पांडेय के विरोध में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की हार के साथ ही सदस्यता अभियान की धीमी चाल भी भारी पड़ने की बात कही जा रही है.वहीं, दक्षिण जिले में रिपीट हुए शिवराम सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत अन्य बड़े नेताओं से निकटता का लाभ मिला है. गौरतलब हो कि दक्षिण जिले का कार्यालय भी वर्तमान में शिवराम सिंह के आवास पर ही है. दक्षिण और क्षेत्रीय ​कार्यालयों के कार्यक्रम में शिवराम सिंह मजबूती से अपनी मौजूदगी को दर्ज कराते रहे हैं, ऐसे में उनके रिपीट होने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी.वहीं, ग्रामीण जिले में उपेंद्र पासवान को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. उपेंद्र पासवान के बारे में अगर बात की जाए, तो घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने इस सीट से जीत हासिल कर भाजपा का पहली बार परचम लहराया था. जीत के बावजूद अगले विधानसभा चुनाव में वह टिकट की रेस में पीछे छूट गए, जिसको लेकर पुराने कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखी गई थी. माना जा रहा है कि उपेंद्र पासवान की ग्रामीण जिले में ताजपोशी कर उस नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा उपेंद्र पासवान कानपुर के किसी दूसरे जिले में पार्टी के दूसरे दलित जिलाध्यक्ष हैं. इसके पहले राकेश सोनकर कानपुर उत्तर में जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *