*कल दिनांक 17 मार्च, 2025 तहसील बिल्हौर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयोजित होगा दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैंप।*

 

जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह की अनोखी पहल के तहत जनपद कानपुर नगर में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनों को एक ही स्थान पर सभी जरूरी सुविधाएं और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं, जिससे दिव्यांगजनों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।

 

कैंप में मुख्य दी जाने वाली सुविधाएं :

 

✅ यूडीआईडी कार्ड / दिव्यांग प्रमाण पत्र – मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में बनाए जा रहे हैं।

✅ राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन – सभी योजनाओं का लाभ एक ही जगह मिल रहा है।

✅ दिव्यांग उपकरण वितरण – ट्रायसाइकिल, कृत्रिम सहायक उपकरण आदि दिए जा रहे हैं।

✅ आवास योजना व ऋण सुविधा – पात्र दिव्यांगजनों को लाभ मिल रहा है।

✅ आधार सुधार, फैमिली आईडी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र – ये सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 

अब तक जनपद में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर, नरवल तथा घाटमपुर में अब तक बने कुल 227 दिव्यांग सर्टिफिकेट/UDID कार्ड , 26 आय प्रमाण पत्र , 13 दिव्यांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन दिव्यांगजनों को उपकरण,23 कृत्रिम सहायक उपकरण , 33 दिव्यांग जनों के राशन कार्ड, दिव्यांगजनोंके NPCI लिंक खाता, 21 दिव्यांगजनों के आवास ,02 दिव्यांग जनों के ऋण,

02 दिव्यांगजनों के स्कॉलरशिप,05 दिव्यांगजनों के P M किसान योजना के निःशुल्क आवेदन, 08 दिव्यांग जनों के एम.पी.सी.आई. मैपिंग,10 दिव्यांग जनों के आधार में सुधार,11 दिव्यांग जनों की फैमिली आईडी, 10 दिव्यांग जनों के जन्मपमाण पत्र बनाए गए ।

 

शिविर में दिव्यांगजनों को

निःशुल्क उपरक्त सुविधाएं आवेदन के। माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *