कानपुर नगर
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत, ढोल नगाड़ों और फूल माला से कार्यकर्ताओं ने भरा जोश
नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में आज भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उत्तर और दक्षिण का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए कार्यकर्ताओं ने दोनों जिलाध्यक्षों को फूल माला पहना कर उनका अभिनंदन किया ।
कानपुर उत्तर जिले में नए अध्यक्ष बनाए गए अनिल दीक्षित पार्टी के पुराने कार्यकर्ता होने के साथ पदाधिकारी के रूप में कई जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं जिसका लाभ उन्हें इस बार मिला । जिलाध्यक्ष की रेस में पिछली बार अनिल दीक्षित का नाम ऊपरी क्रम पर चल रहा था लेकिन आखिरी मौके पर दीपू पांडेय बाजी मार ले गए थे परंतु इस बार अनिल दीक्षित उन पर भारी पड़े । वहीं, दीपू पांडेय के विरोध में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की हार के साथ ही सदस्यता अभियान की धीमी चाल भी भारी पड़ने की बात कही जा रही है ।
भाजपा उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित को कार्यकर्ताओं में पकड़ बनाने में विशेष मेहनत करनी पड़ेगी । पार्टी में 35 साल पुराने कार्यकर्ता और ब्राह्मण होने के नाते उनकी पहचान है। लेकिन उत्तर जिले को चलाने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच पकड़ बनाने में उन्हें समय लग सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सांसद रमेश अवस्थी और क्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश पाल का करीबी होना इसके पीछे बड़ा कारण बताया जा रहा है।