*यह विशेष कैंप दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ।*
*सम्पूर्ण समाधान दिवस, बिल्हौर में दिव्यांगजन हेतु विशेष कैंप का आयोजन*
*कैंप के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया*
जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में
बिल्हौर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर
दिव्यांगजन के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं भारतीय डाक विभाग सहित कई विभागों के कैंप का आयोजन किया गया।
78 दिव्यांगजन को यू०डी०आई०डी० कार्ड/दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित।
10 दिव्यांगजन को आय प्रमाण पत्र प्रदान।
07 दिव्यांगजन को एटीएम कार्ड उपलब्ध।
01 दिव्यांगजन को लिप्रोसी किट प्रदान।
07 दिव्यांगजन के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नए खाते खोले गए।
08 दिव्यांगजन के आधार कार्ड में सुधार किया गया।
96 दिव्यांगजन के यू०डी०आई०डी० कार्ड/दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए।
08 दिव्यांगजन को कृत्रिम सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए।
04 दिव्यांगजन के दिव्यांग पेंशन आवेदन स्वीकृत।
01 दिव्यांगजन का फैमिली आई०डी० तैयार।
06 दिव्यांगजन के राशन कार्ड बनाए गए।
20 दिव्यांगजन के आय प्रमाण पत्र जारी किए गए।
05 दिव्यांगजन के निःशुल्क आवास ऑनलाइन आवेदन कराए गए।
इस अवसर पर डीसीपी पश्चिम, उपजिलाधिकारी बिल्हौर, मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर नगर, पीडी डीआरडीए कानपुर नगर, जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, तहसीलदार बिल्हौर, एडीओ समाज कल्याण बिल्हौर, शिवराजपुर, ककवन, चौबेपुर आदि गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।