18 मार्च 2025 कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता  में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में कर-करेत्तर /राजस्व वसूली फरवरी माह की समीक्षा  बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी की वित्त राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों की लगातार  तीन माह से ई रैंक आ रही है, जिसकी वजह से जनपद की रैंकिंग में प्रभाव  पड़  रहा है उन समस्त विभागों को एडवांस एंट्री तथा सी रैंक लाने वाले विभागों का स्पष्टीकरण लिया जाए।

जिलाधिकारी ने

*विगत तीन माह से ई रैंक लाने वाले विभाग:*

अवस्थापना, उद्योग विकास उपायुक्त

उद्योग , जिला आबकारी अधिकारी तथा एआईजी स्टांप को एडवर्स एंट्री दिए जाने के निर्देश दिए।

 

तथा सी  रैंक लाने वाले

समस्त उप जिलाधिकारी, कुर्रा

बटवारा एवं वसूली प्रमाण पत्र में सी रैंक,मंडी सचिव, मंडी आय में सी रैंक, जिला खनन अधिकारी I M S S के अनुसार परिवर्तन कार्य में सी रैंक लाने पर उनका सो काज जारी करने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कल जनपद में

निर्विवाद उत्तराधिकार

विरासत  के नाम दर्ज कराने हेतु विशेष कैंप का आयोजन समस्त तहसीलों में किया जाए, जिसमें  समस्त अपर जिलाधिकारी  अपने अपने नामित तहसीलों में, समस्त उप जिलाधिकारी , समस्त तहसीलदार , नायब तहसीलदार  गांव में खुली बैठक  का आयोजन कर मृतकों के नाम  दर्ज कराएंगे, जनपद में आयोजित होने वाले समस्त कैंपों की  रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व शाम 5 बजे  उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विगत 6 माह से जिस ग्रामों में  निर्विवाद उत्तराधिकार के एक भी मामले पैडिंग है,और अभी तक दर्ज नहीं कराए गए है उन सभी लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे ।जनपद में एक भी

निर्विवाद उत्तराधिकार पेंटिंग न रहे।

जिलाधिकारी ने  जिला आबकारी  अधिकारी पर  नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार लापरवाही के कारण जिले की रैंकिंग में गिरावट आ रही है (फरवरी माह में 75वीं रैंक)है, जिसके कारण जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने हेतु आबकारी आयुक्त को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने लगातार ई सी तथा डी रैंक लाने वाले विभागों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को दिए।

बैठक में अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी समस्त तहसीलदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *