कानपुर
रेलवे बोर्ड के चीफ इंजीनियर बोले- सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे, तकनीकी खामियों पर विशेष ध्यान दिया जाए
लखनऊ-कानपुर के बीच पड़ने वाले ब्रिटिश जमाने के रेल गंगा पुल का निरीक्षण करने मंगलवार दोपहर दिल्ली रेलवे बोर्ड से चीफ इंजीनियर ब्रिज आरपी सिंह पहुंचे। वह दिल्ली से सीधे कानपुर सेंट्रल आए, जहां से निरीक्षण करते हुए रेल गंगा पुल होकर उन्नाव की ओर पुलिया नंबर 108 तक गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि 20 मार्च से 42 दिन का मेगा ब्लॉक लेकर रेल गंगा पुल के अप रेल लाइन के दुरुस्तीकरण का काम होना है। इसमें एच बीम टाइप के नए चैनल स्लीपर बिछाए जाएंगे और पुरानी हो चुकी लोहे की चादरों को हटाया जाएगा। कार्य की तैयारी का जायजा लेने के लिए आज वह पहुंचे हैं। संबंधित कार्यदाई एजेंसियों व अधीनस्थ लखनऊ मंडल के रेल अधिकारियों के साथ उन्होंने रेल गंगा पुल का कानपुर ओर से उन्नाव की ओर तक निरीक्षण किया है। इसमें यह देखा गया कि कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे और तकनीकी खामियों पर विशेष ध्यान दिया जाए।