गौ-गौरैया संरक्षण समिति की ओर से विश्व गौरैया दिवस की पूर्व संध्या पर कृष्णा नगर स्थित द हैपिनेस होटल में गौरैया जन्मदिन का आयोजन किया गया आयोजन में पाँच अतिथियों संतोष त्रिवेदी,हरजिंदर बोहरा,रामबाबू शर्मा,राजेन्द्र कुमार,अमन शुक्ला को पंच रत्न की उपाधि दी गई ।जिनके द्वारा गौरैया के चित्र के समक्ष पंच दीप प्रज्वलित किये गए व गौरैया के चित्र को टीका लगाकर गुलगुले का भोग लगाया व वह शक्ति हमे दो दया निधे प्रार्थना की गई एवं दो पक्षी प्रेमियो रजनीश द्विवेदी,अनुराग निगम को गौरैया मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि गौरैया जन्मदिन को मनाते हुए आज 9वां वर्ष है जबकि गौरैया संरक्षण अभियान को ग्यारह वर्ष पूरे हुए है हम लोग गौरैया जन्मदिन से गौरैया संरक्षण अभियान, दाना-पानी और मकान की सुरुआत करते है अतः आज से अभियान की सुरुआत हो गई है आगे बिभिन्न चरणों मे जून के अंत तक अभियान चलेगा जिसमे गौरैया के घोसलों का निःशुल्क बितरण,दाना-पानी पात्रो का निःशुल्क बितरण,दाना-पानी स्टैंडों का निःशुल्क बितरण व विशिष्ट जनो को दाना-पानी स्टैंड व घोसला भेंट करने,जागरूकता यात्रा सहित बैनरो,आडियो के माध्यम से शहर व शहर के बाहर अन्य जनपदों में जन जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे।

हम जनमानस से अपील करते है कि बेजुबान,बेसहारा पशु,पक्षियों के अन्न जल की व्यवस्था करें जिससे बेसहारा,बेजुबानो की असमय मौत न हो। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक सिंह, अभिषेक ,शुभम मिश्रा,राजेन्द्र केसरवानी,पंकज शुक्ला,सियाराम सिंह,सुनीता प्रजापति,कुमुद यादव,अनंती पाल,गोलू ठाकुर,संजय मिश्रा,सूरज सिंह,अनुज सिंह,प्रदीप वर्मा,राजू सैनी,सिद्धार्थ सोनकर,अंकित विश्कर्मा,ममता मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *