कानपुर; दिनांकः 19.03.2025

*कानपुर मेट्रोः आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो की यात्रा का सपना जल्द होगा साकार*

 

*सीएमआरएस 20 और 21 मार्च को करेंगे मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेक्शन का निरीक्षण*

 

कानपुर मेट्रो द्वारा मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो के यात्री सेवाओं के विस्तार का शुभारंभ जल्द हो सकता है। इस कड़ी में कल यानी 20 और 21 मार्च को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) श्री जनक कुमार गर्ग अपनी 7 सदस्यीय टीम के साथ उक्त मेट्रो सेक्शन ( मोती झील से कानपुर सेंट्रल) का निरीक्षण करेंगे। विदित हो कि सीएमआरएस जनक कुमार गर्ग के द्वारा ही दिसंबर 2021 में कानपुर मेट्रो के प्रॉयोरिटी कॉरिडोर (आईआईटी से मोतीझील) को निरीक्षण के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान किया गया था।

 

सीएमआरएस जनक कुमार गर्ग मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त के साथ-साथ मुख्य रेलवे संरक्षा आयुक्त भी हैं। वे 16 मई 2019 को रेलवे संरक्षा आयोग में शामिल हुए। आईआरएसईई 1987 बैच के अधिकारी श्री गर्ग ने शिक्षा के क्षेत्र में बी.ई. (इलेक्ट्रिकल), एमएचआरडीएम, पीजीडीडीएम की डिग्री प्राप्त की है। मुख्य रेलवे संरक्षा आयुक्त के पद पर वे संरक्षा से जुड़े मामलों में केंद्रीय सरकार के प्रमुख तकनीकी सलाहकार की भी भूमिका निभाते हैं।

 

कानपुर मेट्रो का परिचालन वर्तमान में प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर आईआईटी से मोतीझील तक किया जाता है। पर, जल्द ही शहरवासी मेट्रो से मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक भी यात्रा कर सकेंगे। चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज जैसे शहर के मुख्य व्यवयासिक केंद्रों के साथ-साथ कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल के बीच पड़ने वाले सभी 5 स्टेशन (चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल) अंडरग्राउंड हैं। इसके साथ ही अभी तक जमीन के ऊपर वायडक्त (पुल) पर दौड़ने वाली मेट्रो जमीन के नीचे अंडरग्राउंड रूट पर भी दौड़ने लगेगी।

 

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि, ‘‘कानपुर मेट्रो ने अपने निर्माण के दौरान विभिन्न चुनौतियों को पार करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। कानपुर मेट्रो टीम की निर्माण कार्यों की गति प्रशंसनीय रही है। हमारा अंडरग्राउंड मेट्रो रूट शहर के सबसे व्यस्त इलाकों के नीचे से गुजरता है, जिससे शहर के अंदर यात्रा बहुत सुगम और सुविधाजनक हो जाएगी।‘‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *