#कानपुर नगर
*राजस्थान एसोसियेशन के स्वर्ण जयन्ती समारोह का आयोजन आगामी 23 मार्च को*
स्थानीय राजस्थान भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में आज राजस्थान एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी रविवार 23 मार्च 2025 को स्थानीय लाजपत भवन में एक भव्य कार्यक्रम में राजस्थान एसोसियेशन का स्वर्ण जयन्ती समारोह मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे । कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी एवं देवेन्द्र सिंह भोले भी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में इसमें शामिल होंगे । कानपुर के सभी विधायकों को विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है।
राजस्थान एसोसिएशन के महामंत्री कारण राज बोहरा ने प्रेस वार्ता में बात करते हुए बताया कि कानपुर में जोधपुर से आए स्व. बी.आर. कुम्भट द्वारा इस संस्था की स्थापना 12 मार्च 1972 में की गई थी इसके बाद 1977 को राजस्थान भवन एवं राजस्थान अतिथि गृह की स्थापना की गयी । इस संस्था के माध्यम से समस्त राजस्थानी प्रवासियों को एक सूत्र में बांधना ही इस संस्था का प्रमुख लक्ष्य है।
स्वर्ण जयन्ती समारोह में राजस्थान भवन एवं शहर में योगदान देने वाले मुख्य परिवारों का सम्मान किया जायेगा । रिद्म ग्रुप के कलाकारों द्वारा राजस्थानी नृत्य भी प्रस्तुत किया जायेगा इसके साथ ही स्वर्ण जयन्ती को यादगार बनाने के लिये एक स्मारिका एवं सदस्यों की जानकारी हेतु एक निर्देशिका का विमोचन भी किया जायेगा।
इसके पश्चात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि सुरेश अलबेला, अशोक चारण, डा. कविता किरण, मानवीर मध् गुर, सोनल जैन, शैल भादवरी, डा. कुमार मनोज एवं डा. राधेश्याम मिन्डा द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा।
प्रेसवार्ता संचालन कार्यक्रम में संयोजक गोपाल तुलस्यान ने सभी का अभिनंदन कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी, संस्था के अध्यक्ष बनवारी लाल जैन, महामंत्री करण राज बोहरा, स्मारिका संयोजक प्रेम नारायण सोमानी, कोषाध्यक्ष सन्त कुमार जाखोदिया, चिकित्सा संयोजक कामता प्रसाद गर्ग, मंत्री महेश शर्मा आदि उपस्थित रहे ।