सनातन धर्म के प्रचारक अश्वनी उपाध्याय जी का भव्य अभिनंदन
कानपुर, 21 मार्च 2025 – सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति ने सनातन धर्म की रक्षा एवं प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आदरणीय अश्वनी उपाध्याय जी का कानपुर की पावन भूमि पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया।
समारोह में सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष सुधीर द्विवेदी, महामंत्री गोपाल दीक्षित, पियूष, रवि शंकर तिवारी, रजत मिश्रा, रामजी दीक्षित, पंकज तिवारी, राजीव दीक्षित, आकाश सिंह, लक्ष्य दीक्षित, आदित्य मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने कानपुर के ऐतिहासिक राजा ययाति टिला समेत शहर के सैकड़ों मंदिरों पर अर्धमियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा कई मंदिरों को कब्जामुक्त कराकर उनके जीर्णोद्धार का कार्य भी किया गया है। संस्था ने यह भी जानकारी दी कि हजारों गज मंदिरों की भूमि पर अवैध कब्जा हो चुका है, जिसे मुक्त कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
अश्वनी उपाध्याय जी ने अपने ओजस्वी वाणी से समाज में व्याप्त असमानताओं और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया और सभी देशवासियों से सांस्कृतिक विरासत की रक्षा में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।देश की सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण और सम्मान हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
सुधीर जी ने ने धर्म, संस्कृति और सामाजिक एकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सनातन धर्म की सुरक्षा और संवर्धन आज के बदलते समय में अत्यंत आवश्यक है।